जनपद हापुड़ में भीषण गर्मी में ओवरहीट होकर ट्रांसफार्मरों के फुंकने से दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े कई मोहल्लों ने 20 घंटे तक बिजली का संकट झेला। बिना बिजली के लोग भीषण गर्मी में बिलबिला गए। वहीं लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। रामपुरा रोड बिजलीघर पर ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला जा सका है।
दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला रफीकनगर में शनिवार तड़के करीब 4.30 बजे 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। इस कारण यहां 400 से अधिक घरों की सप्लाई बाधित हो गई। भीषण गर्मी में इस मोहल्ले के लोगों ने 12 घंटे तक बिजली संकट झेला, शाम करीब चार बजे ट्रांसफार्मर की बदली हो सकी।
वहीं, मोती कॉलोनी में लगे 250 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर की रात करीब 12 बजे लीड फुंक गई थी। इससे पूरे मोहल्ले की सप्लाई बाधित हो गई। सुबह लीड को बदल कर जैसे ही सप्लाई चालू की तो ट्रांसफार्मर फुंक गया। 20 घंटे तक इस मोहल्ले के लोगों को बिजली की समस्या से परेशान होना पड़ा।
उधर, रामपुर रोड बिजलीघर पर फुंके 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की बदली अभी भी नहीं हो सकी है। इससे जुड़े मोहल्लों को दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर पांच और छह से जोड़ा गया है, दोनों ही फीडर अधिक लोड के कारण बार बार ट्रिप हो रहे हैं।
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंक रहे है। जिससे लोगो को रहत नही मिल पा रही है। बढ़ते तापमान में इस तरह की समस्या से लोगों में रोष व्याप्त है। ट्रांसफार्मरों के फुकने से गर्मी में उमस से लोग तिलमिला उठे।
अधिशासी अभियंता मनोज ‘कुमार- ने बताया की गर्मी और ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फुंके, जिनको बदलवाकर उपभोक्ताओं को राहत दिलाई गई है। रामपुर रोड बिजलीघर के खराब ट्रांसफार्मर को भी जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।