हापुड़ के गढ़ सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट बनेगी, जहां से मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर खून मिल सकेगा। स्टोरेज यूनिट को चलाने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा, तीन दिन बाद मेरठ में प्रशिक्षण होगा।
अब मरीजों को खून के लिए ब्लड बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गढ़ रोड स्थित सीएचसी में जल्द ही ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलने जा रही है। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं और अन्य ज़रूरतमंद मरीज़ों को पर्याप्त मात्रा में ब्लड मिल सकेगा। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि मरीजों को ब्लड स्टोरेज से जरूरत के समय खून मिल सकेगा।