हापुड़ में सर्दियां गुजरने के बाद भी हाईवे से ब्लैक स्पॉट खत्म नहीं हुए हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार करने ब्लैक स्पाट की खामियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए। डीएम ने ब्लैक स्पाटों पर कैटाईज, साइन बोर्ड, दिशा सूचक, रिफलेक्टर आदि लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्धारित स्थानों पर ब्लैक स्पॉट खत्म करने के निर्देश दिए। सबली से आंबेडकर तिराहा तक साइन बोर्ड, कैटाईज और ततारपुर मोड पर मेरठ की तरफ दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए संकेतक लगाने के लिए कहा।
वहीं मोदीनगर रोड स्थित बतेहस्दा क क्रिश्चयन एकेडमी के सामने स्पीड ब्रेकर्स का निरीक्षण करने और मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के सामने छुट्टी के दौरान डिवाइडर के आसपास पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था बरतने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के कारण जिले में सड़क हादसों में वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि 41 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त होने पर नोटिस जारी किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद स्कूलों में संचालित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीओ यातायात वरुण मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, देशराज वत्स, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, एनएचएआई अधिकारी आदि मौजूद रहे।