जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आरआर इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार की देर शाम सदस्यता अभियान सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल और धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने 500 लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता लेने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा परिवार में आपका स्वागत है। भाजपा की रीति नीति सिद्धांत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर क्षेत्रों के लोग लगातार भाजपा की सदस्यता ले रहे है। विधायक ने पार्टी सदस्यों से भाजपा की विचारधारा को गांव- गांव जाकर बताने का आह्वान किया।
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, भारत में किसी भी दल के पास इतनी बड़ी सदस्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर सबके सामने पेश किया है। विपक्ष युवाओं को लगातार भटकाने का काम कर रहा है। विपक्ष के नेता मुद्दों पर बात न करके दूसरे मुद्दों पर बात करता है।
विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा का सदस्य होना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का षड्यंत्र रच रही हैं। योगी सरकार में अपराधी जेल या प्रदेश से बाहर हैं, वह अपराध करने से पहले कई बार सोचते है, कि अगर अपराध कर दिया तो सीधे एनकाउंटर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से पहले प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। मां-बाप को बेटियों की चिंता रहती थी। जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से प्रदेश की बेटियां सुरक्षित है। चिकित्सकों से रंगदारी नहीं मांगी जा रही है।
सम्मेलन का संचालन पूर्व जिला महामंत्री पवन त्यागी ने किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रिय अध्यक्ष लज्जा रानी गर्ग, शामली प्रधान गिरीश तोमर, प्रदीप सोम, विशाल कौशिक, अभिषेक सोम, निरपेक्ष तोमर, राकेश राघव, नवीन कुमार, ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे।