हापुड़ – समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी हापुड़ जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
आनंद गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर शनिवार को कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया था। घटना के दौरान सांसद का काफिला अलीगढ़ से गुजर रहा था, प्रदर्शनकारियों ने उन पर टायर और पत्थर फेंका था।
आनंद गुर्जर ने कहा कि इस घटना की निंदा करते है और इसे घातक और अपराधपूर्ण हरकत करार दिया जाता है, ये खुफिया तंत्र की भारी चूक या जानबूझकर की गई लापरवाही है। आरोप लगाए हुए कहा कि सरकार बढ़ते अपराधों पर जानबूझकर आंखें मूंद रही है।
सपा नेता ललित सिंह ने कहा कि करणी सेना ने अलीगढ़ में सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला किया, सांसद को जेड प्लस सुरक्षा देने चाहिए। समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा पर काम करती है। ललित सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर करणी सेना के लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
तेजपाल प्रमुख ने कहा कि दलित सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले सरकार के इशारे पर हो रहे हैं। हमला करने वालें पर कार्यवाही नहीं हो रही। प्रदेश से दिल्ली तक भाजपा की सरकार फेल है। तेजपाल प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि लग रहा है बुल्डोजर का टायर भी उन लोगों ने फेंक दिया है, इसलिए इसबार बुलडोजर नहीं चला है। ये कानून व्यवस्था का सवाल है, उन लोगों ने इसकी धज्जियां उड़ा दी है। ये लोग चुनौती पुलिस प्रशासन को दे रहे है।
ये चुनौती उन लोगों के लिए है, जिन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात कही है, उनके स्टेट में कुछ भी हो रहा है। जिससे एफआईआर दर्ज हुई है, उसकी स्याही भी नहीं सूखी थी कि उन लोगों को रिहा कर दिया गया है। अगर सांसद पर हमला करने वाले दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर कार्यवाही करेगी।