मेरठ। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा से नामांकन पत्र जमा कर दिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम और विवेक रस्तोगी मौजूद रहे। इस दौरान कलक्ट्रेट में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।
भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता कचहरी स्थित आंबेडकर चौराहा पर पहुंचे। नामांकन में प्रत्याशी सहित पांच लोगों को ही कलक्ट्रेट में जाने की अनुमति दी गई। पर्चा दाखिल होने के बाद अरुण गोविल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ फोटो खिंचवाने को कार्यकर्ताओं में आपाधापी मची रही।