जनपद हापुड़ में बजघाट के पास आलीमगीरपुर फॉरेस्ट ब्लॉक की 51 हेक्टेयर भूमि पर 6.50 करोड़ रुपये की लागत से इसी माह में जैवविविधता (बॉयोडायवर्सिटी) पार्क का निर्माण कार्य होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा निर्माण कराने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
नमामि गंगे बॉयोडायवर्सिटी पार्क योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गंगा किनारे जैव विविधता पार्क बनाने की योजना तैयार की गई थी। इसका निर्माण नमामि गंगे बॉयोडायवर्सिटी पार्क योजना के अंतर्गत कराया जाएगा। पार्क के बनने से विलुप्त और दुर्लभ वनस्पतियों का संरक्षण होगा और संग्रहालय भी तैयार किया जाएगा।
इसमें हापुड़ जिले का भी नाम शामिल किया गया था। पार्क बनाने के लिए ब्रजघाट के पास गांव आलीमगीरपुर फॉरेस्ट ब्लॉक में 51 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया था।
इस बनने वाले आलीमगीरपुर पार्क को दो जोन में बांटा जाएगा। इसमें पहला जोन विजिटर्स जोन और दूसरा नेचर कंजरवेशन जोन होगा।
विजिटर्स जोन में नर्सरी, सेक्रेड ग्रोव, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, रीक्रियेशनल पार्क, बर्डिंग एरिया, रोकरी गार्डेन, नेचर इंटरप्रीटेशन सेंटर, नेचर ट्रायल्स, वाटर बॉडीज, हर्बल गार्डेन, बटर फ्लाई पार्क, आदि स्पॉट होंगे। , साथ ही इसमें विकास व जैव विविधता संरक्षण से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
इस जोन को पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसे देखने के लिए पार्क में वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक का अंतिम समय रखा गया है।
जिला प्रभागीय वन अधिकारी- संजय कुमार मल ने बताया कि पार्क के निर्माण कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कार्य पूरा करने की अंतिम समय मार्च 2024 रखा गया है।