जनपद हापुड़ के धौलाना में कपूरपुर थाना क्षेत्र के भूड़िया बीघेपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर 90 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे डाला और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार जनपद आगरा के थाना सिकंदरा के गांव लोहकरेरा निवासी मुनेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने कपूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दो वर्षों से भारत फाइनेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम कर रहा है।
मंगलवार को गुलावठी से किराए के मकान से फाइनेंस के कैश लेने के लिए बाइक से गांव बीघेपुर उर्फ कृपानगर पहुंचा। जहां से करीब 90 हजार रुपए किस्त के लेकर इकलैंडी की तरफ जा रहा था।
तभी रास्ते मे मिले बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस उसकी बाइक को रोक लिया और बैग को लूट कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गहनता से निरीक्षण कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है और गठित टीम बदमाशों की तलाश करने मे जुट गई।