जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रजनाथपुर नहर के पास एक अप्रैल को गलत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी कार की टक्कर लगने के बाद दंपती घायल होकर बाइक से गिर गए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट नगर के मोहल्ला अशोक वाटिका निवासी अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि एक अप्रैल को दोपहर सवा तीन बजे वह अपनी पत्नी कुंतेश त्यागी के साथ बुलंदशहर से बाइक पर घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक ब्रजनाथपुर नहर के पास हाईवे पर पहुंची तो गलत दिशा से आ रही कार ने उनमें टक्कर मार दी। इसमें वह व उसकी पत्नी घायल होकर सड़क पर गिर गए।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।