हापुड़ के कुचेसर चोपला पर देर शाम ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार एक युवक पर सांडों के झुंड ने हमला कर दिया। सांड के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिछले पांच दिन से कोमा में है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी कुंवरपाल (35) पुत्र जगपाल सिंह हापुड में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 25 जनवरी को वह ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर लौट रहा था। देर शाम करीब साढ़े नौ बजे के आसपास वह मुबारिकपुर गांव के कट के पास पहुंचा तो रास्ते में सांडों का झुंड सडक़ पर मौजूद था।
बेहोशी में जाने से पहले कुंवरपाल ने परिजनों को बताया कि जैसे ही वह सांडों के पास पहुंचा तो उन्होंने हमला कर उसे बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद भी बार बार टक्कर मारकर सांडों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब आधा घंटे तक वह सड़क पर पड़ा रहा। राहगीर ने पजिनों को जानकारी दी।युवक अस्पताल में भर्ती है। पिछले पांच दिन से कोमा में है और उसकी मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।