हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला से लूटी गई चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध असलाह बरामद किया है। आरोपी 11 मार्च की रात नगरपालिका गेट के पास आनंद विहार निवासी स्कूटी सवार महिला की चेन लूटकर फरार हुआ था। बदमाश एक शातिर किस्म का लुटेरा व चोर है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात फ्रीगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संधिग्ध आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने अपनी बाइक को दौड़ा दिया। बाइक सवार फ्रीगंज रोड से निराश्रय सेवा समिति होते हुए कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में बाइक सवार गोली लगने से रास्ते पर गिर गया।
सीओ ने बताया कि बाइक सवार युवक की पहचान निवासी मोहल्ला असगरपुरा गली अश्वनी नंबर एक देवनंदनी अस्पताल के पास हाल पता मोहल्ला गणेशपुरा के रूप में हुई है। आरोपी ने 11 मार्च की रात लगभग पौने दस बजे आनंद विहार निवासी स्कूटी सवार शशांक गोयल की पत्नी आंचल गोयल के गले से चेन लूटकर फरार हो गया था।