जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अल्लाबख्शपुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक बंद होने के चलते जल्दबाजी के चक्कर में कई लोगों की जान खतरे में आ गई। एक युवक ने बंद फाटक से निकलने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन के आने पर युवक बाइक को पटरी पर छोड़ कर भाग गया।
अल्लाबख्शपुर रोड पर स्थित फाटक पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसके चलते फाटक लोगों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद है। इस रास्ते से आवागमन करने वालों को दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। फिर भी लोग अपनी मनमानी कर रहे है।
लापरवाही के चलते मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे एक बाइक सवार युवक फाटक पर पहुंचा तो फाटक बंद होने पर उसने बाइक को बैरियर के नीचे से निकालने का प्रयास किया। दौरान पटरी पर तेज रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर युवक हड़बड़ा गया। बाइक को पटरी पर छोड़कर भाग निकला।