हापुड़ – थाना कपूरपुर के सपनावत रजवाहे के पास अनियंत्रित बस की टक्कर बाइक से हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक पर सवार रियाज अपने पत्नी नूरजहां और 8 साल के बच्चे राहत के साथ कहीं जा रहा था। जहां कपूरपुर सपनावत रजवाहे के पास अनियंत्रित बस तेज गति से आ रही थी। जिसकी चपेट में बाइक आ गई और बस से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक रियाज की मौके पर ही मौत हो गई।
रियाज की पत्नी नूरजहां और 8 साल का बेटा राहत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने नूरजहां और राहत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस चालक टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको जनता ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस चालक हिरासत में लेकर और बस को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।