हापुड़। केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह में चीनी के निर्यात से हटाई गई रोक के बाद यूपी की चीनी मिलों को राहत की सांस मिल गई है।
एक महीने पहले चीनी के रेट एक साल 34 रुपये किलो चल रहे थे।स्थानीय स्तर पर चीनी के रेट 4 रुपये का उछाला ले चुके हैं। परंतु वर्तमान में चीनी 38 रुपये किलो तक जा पहुंची है। महंगाई के दौर में गरीब को बाजार में चीनी 40 रुपये को मिल रही है। चीनी के रेट बढ़ने से शुगर लॉबी को बड़ी राहत मिल गई है। क्योंकि गन्ने की प्रजाति में बीमारी और नवंबर में बारिश से रिकवरी कम निकल रही है। परंतु चीनी केरेट ने राहत दे दी है।
शुगर मिल के सूत्रों के मुताबिक इससमय 11 प्रतिशत रिकवरी पहुंच जाती है। परंतु इस बार गन्ने में बीमारी और मौसम के साथ न देने के कारण रिकवरी 10 प्रतिशत चल रही है। चीनी के रेट में उछाल से शुगर लॉबी को राहत की सांस मिली है।
ब्रजनाथपुर शुगर मिल से दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सिंभावली शुगर मिल की दोनों यूनिट से 3 लाख कुंतल चीनी विदेश में निर्यात की जा चुकी है। इसके अलावा दौराला आदि शुगर मिल से भी निर्यात हो रही है। चीनी का रेट वर्तमान में 3800 रुपये कुंतल है।