हापुड़। हज यात्रा की ख्वाहिश रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए छोटी हज यात्रा (मिनी हज यात्रा) की सुविधा शुरू कर दी है। अब ऐसे बुजुर्ग भी हज यात्रा कर सकेंगे, जो लंबी अवधि की यात्रा में असमर्थ रहे हैं।
मिनी हज यात्रा अधिकतम 15 दिन की होगी, जिसमें केवल मुख्य धार्मिक अनुष्ठान ही कराए जाएंगे। यह यात्रा विशेष रूप से उन बुजुर्गों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो स्वास्थ्य, समय या उम्र के चलते 40-42 दिन की लंबी हज यात्रा नहीं कर पाते थे। खास बात यह है कि वरिष्ठ हज यात्री अपने साथ एक सहयोगी यात्री (सहायक) को भी ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन 7 से 31 जुलाई तक:
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंदार ने बताया कि हज-2026 के लिए इच्छुक आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट और हज सुविधा ऐप के माध्यम से 7 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हज यात्रा की प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है। इसके तहत हज पोर्टल से आवेदन, दस्तावेज अपलोड और जानकारी लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा। आवेदक चाहें तो मुख्य हज या मिनी हज में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकेंगे।
इस पहल से बुजुर्गों की वर्षों पुरानी तमन्ना पूरी हो सकेगी और वे भी आसानी से पाक सरजमीं पर जाकर इबादत कर सकेंगे।