जनपद हापुड़ में कोरोना को लेकर आगामी चार से पांच सप्ताह का समय चुनौतीपूर्ण माना गया है, ऐसे में टीकाकरण से वंचित 4.80 लाख लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। विभाग को वैक्सीन न मिलने से बूथों पर टीकाकरण की रफ्तार रुक गई है।
चीन समेत कई देशों में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। हापुड़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है। शासन ने मॉकड्रिल कराकर, तैयारियों का जायजा लिया है।
लेकिन हापुड़ में तैयारियां अधूरी ही पाई गई। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट तक चलाकर नहीं देखे गए। जिला अस्पताल में एक प्लांट खराब भी मिला।
विशेषज्ञों ने आगामी चार से पांच सप्ताह चुनौतीपूर्ण मानें हैं, लोगों को सावधानी बरतने और टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है। जिले में करीब 4.80 लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं। अब कोरोना को लेकर उनकी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। आलम यह है कि जिले के 35 बूथों में किसी पर भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं।
दूर दराज से लोग अपने परिवार समेत बूथों पर पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सक वैक्सीन न होने की बात कह उन्हें वापस भेज देते हैं।
बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों ने भी टीकाकरण को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। किसी अस्पताल ने वैक्सीन नहीं मंगाई हैं। जबकि लोग पैसे देकर भी वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं ।
सीएमओ- डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिले में जरूरत के अनुसार वैक्सीन की डिमांड शासन में भेजी जा चुकी है। जैसे ही वैक्सीन मिलेगी टीकाकरण शुरू करा दिया जाएगा। मास्क और दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें।