जनपद हापुड़ में 100 करोड़ से अधिक पिछले साल के गन्ना भुगतान पर किसानों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र दिया था।
वहीं तीन किसानों के हाईकोर्ट में रिट दायर के बाद पूरा भुगतान मिलने वाले मुद्दे पर भाकियू बिफर गई।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत फ्री गंज रोड स्थित जिला कार्यालय पर पूरण सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन कैप्टन राजेश चौधरी ने किया।
वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान का स्वागत किया। सभी महिला कार्यकर्ताओं ने जीते चौहान को पुष्प भेंट किए। भरतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाअध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि मासिक बैठक में सर्वसम्मति से कई बिन्दुओं पर चर्चा कर आगे की रणनिति तैयार की गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व डीएम अनुज कुमार के आदेश के बाद भी सिम्भावली एवं ब्रजनाथपुर शुगर मिलों ने किसानों के गन्ने का अभी तक भी भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो भाकियू धरना प्रर्दशन करने के लिए मजबूर होगी।