हापुड़। अगले सप्ताह से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है, जो एक दिव्य और भव्य आयोजन है। इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें बसों में भक्ति संगीत बजाना भी शामिल है। ऐसे में परिवहन निगम द्वारा कुंभ मेले में 100 बसें भेजी जाएंगी। इन सभी बसों में यात्रियों को भजन सुनाई देंगे, जिससे वातावरण भी भक्तिमय रहेगा। इसके लिए बसों के म्यूजिक सिस्टम को दुरुस्त कराया जा रहा है।
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस साल 12 साल बाद प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा। जनवरी 2024 में रोडवेज की बसों में रामधुन बजती रही और अब जनवरी 2025 में भी बसों में भक्ति संगीत भजन चलाए जाएंगे। इसी बीच कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को संचालन शुरू किया है। वहीं परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों को महाकुंभ में भेजने का निर्णय लिया है।
कुंभ मेले में जाने वाली बसों को दुरुस्त करने के साथ भगवा रंग में रंगया गया है। इसके साथ ही बसों पर महाकुंभ का संदेश देने वाले स्टीकर लगाए गए हैं। बसों के शीशे, लाइटों को भी ठीक कराया गया है। श्रद्धालुओं का सफर आनंदमय और भक्तिमय हो, इसके लिए बसों में भजन चलाए जाएंगे। इसके लिए सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि महाकुंभ में भेजे जाने वाली करीब 100 बसों को तैयार किया जा रहा है। प्रयास है कि यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही बसों में भजन भी बजेंगे, इससे यात्रियों को भक्तिमय माहौल मिलेगा।