हापुड़ जिले में खुले 136 हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर अब मरीजों को कैंसर समेत 12 मुख्य जांच का लाभ मिलेगा। सेंटर प्रभारियों को लैपटॉप दिए गए हैं, किसी मरीज की बीमारी को लेकर असमंजस होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श ले सकेंगे।
हर जगह ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। गांवों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर में एक सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) को नियुक्त किया गया है। अब स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने के लिए इन सेंटरों पर 12 जांच शुरू की गई हैं। इसमें मुख्यत कैंसर की भी जांच शामिल हैं, जिसे चिकित्सक लक्षण के आधार पर चिंन्हित करेंगे।
ऐसे मरीजों के लक्षण ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सकों से साझा किए जा सकेंगे। ओपीडी के समय सीएचओ किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर सकेंगे, इसके लिए पासवर्ड और आईडी भी जारी कर दी गई हैं।
केंद्रों पर टीबी, शुगर, बीपी, यूरिन, एएनसी, हायपरटेंशन, अर्थराइटिस, फाइलेरिया, मातृ स्वस्थ, शिशु स्वस्थ, कैंसर आदि जांच करा सकेंगे।