हापुड़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों का सत्यापन होगा। शासन के निर्देशानुसार टीमें इनका सत्यापन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने वाले 543 पात्रों की जांच होगी। घर-घर जाकर टीमें इनका सत्यापन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगी। समाज कल्याण विभाग से लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। पूर्व में श्रम विभाग की सामूहिक विवाह योजना में जिले में फर्जीवाड़ा निकल चुका है और कई लोगों से वसूली भी की जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि हमने जिले में पात्रों को ही योजना का लाभ दिया है। पिछले दिनों भी जिलाधिकारी के निर्देश पर सत्यापन करा चुके हैं। उस समय कोई अपात्र नहीं मिला था। शासन के निर्देशानुसार पुनः जांच या सत्यापन का कार्य उच्च अधिकारियों के निर्देश पर करा देंगे।