हापुड़ में सर्दी के मौसम का आगाज होते ही ट्रेनों का संचालन बिगड़ने लगा है। आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को भी काशी विश्वनाथ, पद्मावत, नौचंदी एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेन घंटों की देरी से आई।
नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 20 घंटे देरी से आई। प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटा, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू तीन घंटा, डिबरूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दो घंटा लेट आई। ट्रेनों के विलंबन से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान रहे।