जनपद हापुड़ के पिलखुवा में महाशिवरात्रि पर जल लाने के लिए कांविड़यों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों को रोक दिया है। मंगलवार को गाजियाबाद से आ रहे भारी वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा से पहले रोक दिया गया। जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि है। शिवभक्त हरिद्वार, ब्रजघाट समेत अन्य स्थानों से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जाना शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कारण पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को टोल प्लाजा से पहले रोक कर डायवर्ट कर दिया। चालकों ने वाहनों को हाईवे एवं उसकी सर्विस रोड पर कतार लगाकर खड़ा कर दिया है, जिससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया।
यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार यादव का कहना है कि कांवड़ यात्रा के कारण गाजियाबाद की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को टोल प्लाजा से पहले रोका जा रहा है। अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली समेत आगे जाने वाले वाहनों को बुलंदशहर, नरोरा, बदायूं होते हुए निकाला जा रहा है।