हापुड़ में 50 लाख से पार्कों की सुंदरता बढ़ेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने 50 लाख रुपये के टेंडर निकाले हैं। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना में शामिल पार्कों की सुंदरता और बढ़ाई जाएगी। जिसमे करीब 50 लाख की लागत लगेगी। साथ ही हाईमास्ट लाइट लगाकर पथ-प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने 50 लाख रुपये के टेंडर निकाले हैं। यह टेंडर 19 नवंबर को खोले जाएंगे।