हापुड़। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने वाली हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का सुंदरीकरण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा प्रदान की गई है।
रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण की प्रक्रिया करीब दो वर्ष पहले शुरू की गई थी। अब तक प्लेटफार्म की ऊंचाई, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, एसी वेटिंग हॉल और अधिकारियों के कार्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के लिए पिलर तैयार हो चुके हैं।
हालांकि अब तक एफओबी और यात्री शेड का निर्माण अधूरा है, जिससे यात्रियों को लिफ्ट जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बारे में श्रीनगर निवासी सुमित अग्रवाल ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में मुरादाबाद मंडल ने बताया कि सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरे कर दिए जाएंगे।
स्टेशन पर चल रहे कार्यों के पूर्ण होने के बाद यात्रियों को न केवल सुविधाजनक सफर मिलेगा, बल्कि स्टेशन का स्वरूप भी पूरी तरह से आधुनिक हो जाएगा।
SEO फ्रेंडली हेडलाइन सुझाव:
- हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिसंबर तक पूरी होंगी लिफ्ट व एफओबी सुविधाएं
- अमृत भारत योजना: दिसंबर 2025 तक हापुड़ रेलवे स्टेशन का पूरा होगा सुंदरीकरण