हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना में रुपये का तकादा करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर लोहे की पाइप व डंडे से हमला कर दिया। भाई के शोर मचाने पर लोगों की मदद से बड़े भाई को आरोपियों से बचाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित मोहल्ला पाल पुरानी गुड मंडी निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो मार्च को गांव गोयना निवासी उनके रिश्तेदार पवन के पौते की सगाई थी। सुबह 11 बजे वह सगाई में शामिल होने के लिए गोयना गए थे। दोपहर दो बजे उनके बड़े भाई नीरज का फोन आया था। बड़े भाई ने गांव के बाहर से उन्हें ले जाने के लिए कहा था।
वहां पहुंचने पर देखा कि आरोपी सोनू, राहुल, चिंटू व रोहित उनके बड़े भाई नीरज पर लोहे की पाइप व डंडे से हमला कर रहे थे। उनके सिर से खून बह रहा था और वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। शोर मचाने पर उन्होंने लोगों की मदद से बड़े भाई को आरोपियों से बचाया था। इसके बाद आरोपी थ्रीव्हीलर में बैठकर भाग गए थे।
वह अपने भाई को लेकर चौकी पर पहुंचे थे। यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें कोतवाली जाने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने अपने भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उनके भाई को मेरठ रेफर कर दिया था। सोमवार को छुट्टी होने के बाद वह अपने भाई को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई नीरज ने आरोपी राहुल को 70 हजार रुपये उधार दे रखे थे। जिनका उनके भाई तकादा कर रहे थे।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि भाई की तहरीर पर सोनू, राहुल, चिंटू व रोहित निवासी गांव महमूदपुर हाफिजपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।