जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले का जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही मेले की तैयारियों में तेजी आ रही है। मेला स्थल पर अस्थायी सड़क बनाने के साथ ही गंगा किनारे स्नान घाट भी तैयार होने हैं। हालांकि गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को लेकर परेशान हो रही है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में आठ दिन बाद श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। इससे पहले सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। पिछले आठ दिन से यहां पर सड़कों के बनाने का काम किया जा रहा है। सदर के मुख्य मार्ग के अलावा मेला स्थल पर गंगा किनारे सड़कों का काम लगभग पूरा हो गया है।
ठेकेदार अब वीआईपी और मुख्य स्नान घाट तैयार करने में जुट गए हैं। करीब 200 फुट बनने वाले स्नान घाट को बनाने के लिए दो जेसीबी लगी हुई हैं। लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने से मजदूरों को घाट बनाने में परेशानी हो रही है। जिसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि जेसीबी से गंगा का किनारा समतल कराया जा रहा है, ताकि स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।