हापुड़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नवीन मंडी में बैरिकेडिंग शुरू कर दी गई है। 25 अप्रैल को यहीं से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
मेरठ-हापुड़, अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर व गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है। जिले में तीनों लोकसभा क्षेत्र की तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। यहां से पोलिंग पार्टियां को सुरक्षित पहुंचाने के लिए बृहस्पतिवार को टीमें पहुंचेंगी।
नवीन मंडी स्थल पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे कि उस समय कोई अनजान व्यक्ति मौके पर न पहुंच सके। बैरिकेडिंग के साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार टेबल लगाई जा रही हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय से चुनाव सामग्री के पहुंचाने का कार्य भी शुरू हो गया है।