जनपद हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर शहर में रूट डायवर्ट किया गया है। आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक:
मुख्यमंत्री हापुड़ में एक घंटा 20 मिनट रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दो बार मुख्यमंत्री बनने के बाद आठवीं बार हापुड़ आ रहे हैं। जिलेवासियों को 135 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे, सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसलिए मंगलवार सुबह आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान शहर में आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्कूलों में अवकाश किया घोषित:
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिले के समस्त बोर्ड के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। परिषदीय स्कूलों में माह के तृतीय मंगलवार को होने वाली संकुल बैठक अनिवार्य रूप से संपन्न की जाएगी। डीआईओएस व बीएसए ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।