हापुड़। भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा के तत्वाधान मे बाल संस्कार दिवस का शुभारंभ प्रथम दिवस बहुत ही उत्साह के साथ शुरू किया गया। बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ हिंदू कन्या इंटर कॉलेज मे किया गया।
हिंदू कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर वर्तिका अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य को पटका पहनाकर पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वंदे मातरम के साथ शिविर की शुरुआत की गई। कुसुम लता गुप्ता ने बच्चों को गायत्री मंत्र का जाप कराया साथ ही सभी बच्चों को ऊं और गायत्री मंत्र का अर्थ समझाया।
इस दौरान डांस प्रशिक्षिका यशिका गोयल ने बच्चों को डांस बहुत सुंदर ढंग से सिखाया। भावना ने बच्चों को ढोलक सिखाई। शालू बंसल ने बच्चों को फायरलैस कुकिंग सिखाई। जिसमें उन्होंने चीज ब्रेड सैंडविच और गुलकंद बनानी सिखाई व बच्चों को गुलकंद के फायदे भी बताए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया।
शिविर में लगभग 180 बच्चे उपस्थित रहे। निलाक्षी गोयल ने बच्चों से ज्ञानवर्धन के लिए ऐसे प्रश्न पूछे जिससे अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा मिले ऐसे प्रश्न बच्चों के ज्ञानार्जन के लिए बहुत आवश्यक हैं। जिन बच्चों ने प्रश्नों के सही उत्तर दिए उनको चॉकलेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। महिला सहभागिता हिमानी बंसल की पूरी टीम का भी इसमें अच्छा सहयोग किया।
बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिवस पर उपस्थित सदस्यों, मार्गदर्शक बीना गोयल, अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल, अल्का मित्तल, महिला उपाध्यक्ष सहभागिता हिमानी बंसल, शाखा सदस्य मोनिका सिंघल, आरती अग्रवाल, शालू बंसल, निलाक्षी गोयल, सर्वेश शर्मा, कुसुम लता गुप्ता, रिंकी अग्रवाल, गरिमा गर्ग, शालिनी अग्रवाल, बबिता वर्मा, रंजना मित्तल उपस्थित रहे।