हापुड़ में ईद एल अजहा का मतलब बकरीद मनाने की तैयारी चल रही है पर्व 17 जून सोमवार को ईद एल अजहा (बकरीद) मनायी जाएगी। ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा होगी। इसके अतिरिक्त हापुड़ की 51 मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी जिनके समय की घोषणा कर दी गई है। इमाम मुफ्ती मकसूद आलम ने सड़क पर नमाज न पढ़ने और खुले में कुर्बानी न करने की अपील की है।
ईदगाह इमाम मुफ्ती मकसूद आलम ने बताया कि बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह मैदान में बड़ी संख्या में नमाज करने के लिए लोग आते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग समय के अनुसार नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज मस्जिदों के अंदर ही अदा हो, सड़क पर नमाज अदा ना हो। इसके लिए ईदगाह के अलावा ज्यादा से ज्यादा मस्जिदों में ईद की नमाज अदा होगी। इसके साथ ही कुर्बानी सड़कों और रास्तों व खुले में करने से बचें और साफ सफाई का भी ध्यान रखें।
बकरीद से पहले शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है। हालांकि गर्मी के कारण दिन में भीड़ कम रहती है, लेकिन शाम होते ही बाजार में त्योहार को लेकर खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ने लगती है। गोल मार्केट, पुराना बाजार, साधना मार्केट, रेलवे रोड स्थित कपड़े, जूते व चूड़ी तथा मेकअप आदि की दुकानों पर महिलाओं से लेकर बच्चों व युवाओं की भीड़ लगी रहती है। इससे दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं।