हापुड़। थाना बहादुरगढ पुलिस ने गांव रझेटी के जंगल में आवारा पशुओं को खेत में घुसाने का विरोध करने पर फायरिंग करने की घटना में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस ने गांव रझेटी के जंगल में आवारा पशुओं को खेत में घुसाने का विरोध करने पर फायरिंग करने की घटना में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी मनोज पुत्र समन्दर सिहं निवासी सलौनी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को गांव सनौली की मढैया वाले मोड पर शनि मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।