जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर निवासी चावल व्यापारी से करीब दो माह पूर्व हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने डासना जेल से रिमांड पर आए आरोपी की निशानदेही पर व्यापारी से लूटे गए बैग, 5500 रुपये की नकदी समेत अन्य दस्तावेज आम के बाग से बरामद किए है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि चार फरवरी को नगर के जवाहर गंज मंडी निवासी चावल व्यापारी अंकित कुमार के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय व्यापारी मेरठ के किठौर से चावल का भुगतान लेकर घर लौट रहा था। घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज में सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव देवली निवासी शादाब ऊर्फ सद्दाम का नाम प्रकाश में आया। घटना के बाद ही आरोपी एक मामले में जमानत टूटने के बाद डासना जेल चला गया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लाने के लिए न्यायालय में मांग की थी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्हें आरोपी का 10 घंटे का रिमांड मिला। रिमांड पर लाने के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गांव हिरनपुरा के जंगल में स्थित आम के बाग से जमीन में दबाए गए व्यापारी से लूट गए बैग, 5500 रुपये, चावल के भुगतान की स्लिप, विजिटिंग कार्ड आदि दस्तावेजों को बरामद किया।