हापुड़ में बारिश से बुधवार को शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों, बाजारों की सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी भर गया। लगभग तीन घंटे तक शहरवासी जलभराव से जूझे। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। गोल मार्केट में मूसलधार वर्षा के बीच कई दुकानों में पानी तक घुस गया। इससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते हल्की तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। मूसलधार वर्षा से शहर जलमग्न हो गया। बारिश से शहर के निचले हिस्सों के मोहल्लों में पानी भर गया। यहां तक कि मुख्य सड़कों पर भी जलभराव हुआ।
विधायक विजयपाल आढ़ती के मीनाक्षी रोड स्थित आवास के बाहर, सीएचसी के अंदर, कई स्कूलों तक में जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में पेरशानी हुई। बरसात के बाद सड़कों पर गंदगी व कीचड़ होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बारिश की बूंद शाम तक रुक-रुककर पड़ने का सिलसिला जारी रहा। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की शहर में कोई अधिक जलभराव नहीं हुआ है। नालों की बेहतर सफाई होने के कारण पानी की निकासी तेजी से हुई है।