जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रविवार को मौसम के मिजाज ने करवट बदली। सुबह में चिलचिलाती धूप और करीब नौ बजे के बाद हुई बारिश ने खेतों में कटा पड़ा गेहूं होने से किसानों के चेहरे की रंगत उड़ा दी है। गेहूं कटाई की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
अप्रैल शुरू होते ही तेज गर्मी शुरू हो गई थी, इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह नौ बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी और हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन गेहूं कटाई ठप हो गई। अचानक फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा और देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। वर्तमान में किसान रबी फसलों की कटाई-मड़ाई का काम कर रहे हैं। बारिश को देखते हुए किसानों ने गेहूं कटाई का कार्य रोक दिया है। गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार है, लेकिन खराब मौसम गेहूं की कटाई में आड़े आ रहा है। अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल अभी खेतों में खड़ी है अथवा कटना शुरू हो गई है।
किसानों का कहना है कि यदि तेज बारिश हुई तो गेहूं, आम, टमाटर, हरी मिर्च आदि फसलों को नुकसान होने की संभावना बन जाएगी। किसान चिंतित हैं, क्योंकि अभी तक केवल गेहूं की 20 प्रतिशत फसल की कटाई ही हो सकी है।