जनपद हापुड़ में 10 कीटनाशकों के प्रयोग ने हापुड़ समेत 30 जनपदों में उत्पादित बासमती चावल का स्वाद बिगाड़ दिया है। जांच में चावल के अंदर कीटनाशकों के अंश मिले हैं, जिससे 15 फीसदी निर्यात को झटका लगा है।
शासन ने इसका संज्ञान लेकर, तत्काल प्रभाव से 60 दिनों तक बासमती में प्रयोग के लिए इन दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी ने 20 टीमें गठित कर, कीटनाशक बिक्री की निगरानी के आदेश दिए हैं।
हापुड़ में इस साल धान का रकबा 20239 हेक्टेयर है, जो पिछले साल से करीब पांच फीसदी कम है। इस रकबे में 90 फीसदी बासमती धान उगाया गया है, जिसकी निकासी इन दिनों चल रही है।
हापुड़ में उत्पादित बासमती की डिमांड कई राज्यों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बनी होती है। स्थानीय स्तर पर बासमती के चावल की जांच करायी गई थी, इसमें चावल के अंदर कीटनाशक के अंश मिले थे।