हापुड़ में बरसात के कारण शहर के करीब 90 मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें और सर्किट खराब होने की शिकायतें सामने आई थीं। नगर पालिका ने सोमवार से स्ट्रीट लाइटें ठीक कराना शुरू कर दिया है, अधिकारियों का दावा है कि दशहरा से पहले सभी लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा। इसके लिए पांच अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं।
नगर के मजीदपुरा, रफीकनगर, राजीव विहार, सैनी नगर, कोठी गेट, जैनलोक, तगासराय, जवाहर गंज, आर्य नगर, मंडी पाटिया, पक्का बाग, रघुवीर गंज, विवेक विहार, राधापुरी, आवास विकास कालोनी, संजय विहार, गांधी विहार, मीनाक्षी रोड, फूलगढ़ी, कोटला सादात, कोटला मेवातियान सहित कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब होने से यहां रात में अंधेरा बना रहता है। बरसात के कारण स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई थीं। बरसात के कारण करीब चार हज़ार लाइटें बंद हुईं। सबसे बड़ी समस्या सर्किट खराब होने की रही।
ईओ मनोज कुमार ने खराब लाइटों को सही करने के निर्देश दिए हैं। सबसे पहले जिन मोहल्लों में अधिक समस्या है, वहां के सभासद से संपर्क कर लाइटों को सही कराया जाएगा। इसके अलावा तीन दिन के अंदर सभी सर्किट सही किए जाएंगे। जिससे कि खराब लाइटों को तुरंत सही कराया जा सके। इन्हें ठीक कराने के लिए पांच अतिरिक्त टीमें भी लगाई गई हैं।
ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार- ने बताया की बरसात के कारण सबसे अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हुई हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए पांच अतिरिक्त टीमें दशहरा तक लगाई गई हैं।