हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बाबूगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी मोनू पुत्र अमरपाल निवासी गांव छपकोली थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को थाना क्षेत्र के छपकोली नहर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना बाबूगढ़ पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।