हापुड़ – थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार ने ई रिक्शा चोरी और ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।
जान मोहम्मद, सोहेल और फरमान शातिर चोर है। ये तीनों शातिर चोर शादियों में लेबर का काम करने जाते थे और मौका पाकर मंडप के बाहर खड़ी मयूरी या सुनसान जगह खड़ी हुई मयूरियों और बैटरियों को चोरी कर फरार हो जाते थे।
ई रिक्शा और ई रिक्शा की बैटरी चोरी की शिकायत बाबूगढ़ पुलिस को कई बार मिल चुकी थी। जिसके बाद बाबूगढ़ पुलिस ने 3 शातिर मयूरी चोरों को दबोच लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में फरमान, सोहेल और जान मोहम्मद ने बताया कि जहां भी सुनसान जगहों पर या मंडप के बाहर कोई भी मयूरी खड़ी मिलती थी उसको मौका मिलते ही चुरा लेते थे।
मयूरी चुराने का मौका नहीं मिलता था तो मयूरी से बैटरी चुरा लेते थे। जिसके बाद चोरी की हुई मयूरियों और बैटरियों को बेच कर आर्थिक लाभ कमाते थे। तीनों ने बताया कि शादियों में ये लेबर का काम करने के लिए जाते थे। जहां मौके मिलते ही मंडप के बाहर खड़ी मयूरियों को चुरा के ले जाते थे।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि फरमान, जान मोहम्मद और सोहेल तीनों अंतर्जनपदीय शातिर चोर हैं। दो ई रिक्शा चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम इन शातिर चोरों को दबोचने के लिए गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम को कामयाबी मिली और तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इन तीनों शातिर चोरों के कब्जे से एक बिना नंबर की मयूरी, एक ई रिक्शा और ई रिक्शा से चुराई गई 8 बैटरियों बरामद की है। जिसके बाद इन तीनों शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।