हापुड़। गावों को स्वच्छ बनाकर ग्रामीण जीवन को विकसित करने के लिए सरकार का अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है। भारत सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छ भारत मिशन के सर्वे में बाबूगढ़ नगर पंचायत ने ओडीएफ प्लस प्लस रैंक हासिल की है। इससे ओडीएफ प्लस प्लस से नवाजे जाने के बाद सभासदों व आमलोगों में खुशी का माहौल है। वहीं हापुड़ नगर पालिका पहले से ही ओडीएफ प्लस प्लस रैंक में शामिल है।
केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अगस्त माह में टीम का गठन कर बाबूगढ़ नगर पंचायत में स्वच्छता का सर्वे कराया था। जिसमें घरों में शौचालयों के साथ सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का सर्वे किया गया था। साथ ही टीम ने खुले में शौच मुक्त होने, शौचालयों की सफाई आदि व्यवस्थाओं को परखा था। जिसमें पंचायत खरी उतरी।