बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव गोहरा मुदाफरा में बुधवार रात आठ ट्यूबवैलों को निशाना बनाकर अज्ञात चोर केबल और स्टार्टर चोरी कर ले गए। घटना से किसानों में भारी नाराजगी है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बारिश का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक लगातार तेज बारिश हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने खेतों में लगे ट्यूबवैलों से कीमती केबल और स्टार्टर चोरी कर लिए।
गुरुवार सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
पुलिस जांच में जुटी
किसानों ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया,
“मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
किसान बोले: खेती में आएगी रुकावट
चोरी के कारण किसान अब खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि ऐसे समय में जब फसल की देखरेख जरूरी होती है, ट्यूबवैल के उपकरण चोरी होना कृषि कार्य में गंभीर बाधा बन रहा है।