हापुड़ में बीएड/स्पेशल बीएड सत्र 2024-26 के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म निकाल दिए गए हैं। छात्र बुधवार से वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं, 27 फरवरी से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। समस्या होने पर संबंधित नंबरों पर कॉल की जा सकती है। विश्वविद्यालय ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में छात्रों के प्रथम, द्वितीय, बैंक तथा भूतपूर्व छात्रों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। बीएड स्पेशल बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 2025 से संबंधित छात्रों के लिए, सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा एवं प्रथम वर्ष बैंक एवं भूतपूर्व छात्रों के लिए, सत्र 2022-24 प्रथम, द्वितीय वर्ष केवल भूतपूर्व छात्रों के लिए ही फार्म निकाले गए हैं।
ऑनलाइन फार्म व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, विलंब शुल्क भरे जाने की अंतिम तिथि 19 मार्च से 20 मार्च, परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च तक रखी गई है। इस बार विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिन छात्रों को फार्म भरने में समस्या आती है वह 9258933900, 9560014153, 9560014163 पर कॉल कर सकते हैं।
वहीं, सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में सम विषम सेमेस्टर के छूटे प्रेक्टिकल की तिथि मार्च में घोषित होने की संभावना है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की बीएड के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म निकाल दिए गए हैं। छात्र बुधवार से फार्म भर सकते हैं। समस्या होने पर संबंधित नंबरों पर कॉल की जा सकती है।