जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को जिले के छह केंद्रों पर दो पालियों में 2650 अभ्यर्थी शामिल होंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आस पास की दुकानें भी बंद रहेंगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 15 जून को जिले के छह केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में 2650 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
छह केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी। एक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसके लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराई जाएगी। परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गयी है।
केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही सचल दल की टीम को भी तैनात किया गया है। टीम का प्रभारी डीआईओएस को नियुक्त किया गया है। टीम परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करेगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आस पास की दुकानें भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
डीआईओएस पीके उपाध्याय- ने बताया की बीएड प्रवेश परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी। छह केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा होगी। परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।