जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दौताई में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। शिविर में आयुष्मान योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। ताकि आयुष्मान योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
गांव निवासी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राशिद ठाकुर ने डीएम प्रेरणा शर्मा को पत्र भेजा था। उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की थी। ताकि योजना के तहत जरूरतमंदों को निशुल्क उपचार मिल सके।
इसी के तहत गांव में शिविर लगाया गया। हापुड़ से आई टीम ने 31 बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाए। राशिद का कहना है कि हापुड़ चिकित्सालय से आई टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी निर्धारित समय से पहले ही लौट गए।
केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। इस योजना के तहत गरीब और मजदूर वर्ग के लोग चुने हुए सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा सकते हैं। इसमें इलाज का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है।