हापुड़ में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ दिया जाना है। लेकिन जिले में अभी 10052 कार्डधारक ऐसे हैं, जिनके आमुष्मान कार्ड आज तक नहीं बने हैं। शासन ने अब पात्रों का डाटा जिलापूर्ति कार्यालय को सौंपा है। जिसके आधार पर इनका सत्यापन कराया जा रहा है।
लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान के तहत जिले में 10052 पात्रों के कार्ड नहीं बने है।शासन ने वर्ष 2019-20 का एक डाटा जिला प्रशासन सौंपा है। इसमें करीब 10052 शेष लाभार्थी परिवारों की संख्या दर्शाई है। जिन्हें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाना है।
इसमें पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक परिवार, जिनके परिवार में समस्त सदस्य वरिष्ठ नागरिक हैं, ऐसे करीब 8044, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार छह या छह से अधिक सदस्य वाले 1458, अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवार 19 और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान वाले 531 लाभार्थी परिवारों की संख्या है। अधिकारियों का दावा है कि सूची में कुछ ही लोग शेष हैं, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाना है।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी- ने बताया की शासन से मिली सूची के अनुसार ही कार्ड बनाए जा रहे हैं। अंत्योदय कार्डधारक और जिस कार्ड पर छह से अधिक यूनिट हैं, नियमानुसार उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।