हापुड़ जिले में 168 उप स्वास्थ्य केंद्रों से हेल्थ वेलनेस सेंटर के नाम में अब बदलाव किया जा रहा है अब ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर-आरोग्यं परमं धनम्” नाम से जाने जाएंगे। इनकी रंगाई पुताई और नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। 12 अलग-अलग जांच के साथ मरीजों को टेलीमेडिसन और उपचार की सुविधा भी मिलेगी।
गांव और शहरों में 190 के करीब उप स्वास्थ्य केंद्र थे। शासन से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति के साथ ही इन केंद्रों का नाम बदलकर हेल्थ वेलनेस सेंटर रखवा दिया। दो साल के अंदर ही इनका नाम फिर से परिवर्तित किया जा रहा है। अब इन केंद्रों को मंदिर नाम से जोड़ा है। शासन की मंशा भले ही कुछ हो, लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अयोध्या में राम मंदिर की लोकप्रियता के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया है। बहरहाल, 168 हेल्थ वेलनेस सेंटरों का नाम बदलकर अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जा रहा है। पारपा से इसकी शुरूआत हुई है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नीचे आरोग्यं परमं धनम भी लिखवाया जा रहा है।
सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की हेल्थ वेलनेस सेंटर का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा जा रहा है। इसका कार्य जिले में शुरू हो गया है, ऐसे 168 केंद्र हैं। उपचार सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।