जनपद हापुड़ में शुक्रवार को जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एस पी हापुड़ दीपक भूकर उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलाई तथा सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने के लिए सभी छात्रों को जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने व अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक श्री आयुष सिंघल जी, सचिव श्री रोहन सिंघल के अतिरिक्त कॉलेज के प्रिंसिपल धीरज सैनी, जे एम एस वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निधि मलिक, कोऑर्डिनेटर श्रीमती शहवार के साथ सभी फैकल्टी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।