जनपद हापुड़ सिम्भावली क्षेत्र के 3 किसानों को प्रदेश गन्ना विकास विभाग द्वारा गन्ना प्रतियोगिता 2021- 22 में चुना गया है। इनमें युवा, पौधा संवर्ग, ड्रिप विधी से सिंचाई आदि को लेकर उनका चयन किया गया है।
रझैड़ा निवासी किसान मनीष पाल ने बताया कि उन्होने करीब 22 बीघा जमीन में सिंचाई के लिए ड्रिप विधि का इस्तेमाल किया था। जिसमें 1 घंटे के अंदर 7 से 8 बीघा जमीन की सिंचाई होती है।
इससे पानी की बचत होती है तथा भूगर्भीय जल स्तर को मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रति कच्चा बीघा 97 कुंतल तक गन्ने की पैदावार ली है।
दत्तियाना निवासी युवा किसान निकुंज त्यागी ने बताया कि उन्होने विभाग के साथ मिलकर 10 बाई 10 मीटर का एक प्लाट तैयार किया था।
जिसमें गन्ने की पैदावार में काफी बढोत्तरी आई थी। इस विधी से उन्होने अन्य युवा किसानों को जाग्रत किया तथा खेती में अधिक उत्पादन के बारे में जानकारी दी।
वैठ निवासी किसान गुफरान ने बताया कि गन्ना विभाग की सलाह पर उन्होने सामान्य पौधा संवर्ग में कम लागत में अधिक उपज प्राप्त की है।
उन्होने बताया कि तकनीकी विधी से कम लागत में अधिक पैदावार लेकर किसान अपनी उपज तथा आमदनी दोनों बढ़ा सकते है। सरकार के द्वारा उनका चयन करने पर खुशी व्यक्त की है।