हापुड़ में मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों की चाल नहीं सुधर पा रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोग परेशान हो रहे है। एक्सप्रेस ट्रेनें भी छह घंटे तक यात्रियों को इंतजार करा रही हैं। बुधवार को अवध असम, सत्याग्रह, मेमू एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने देरी से पहुंची, जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
रेलवे ने कोहरे के दौरान कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया था। हालांकि, अभी मौसम साफ हो गया है, लेकिन ट्रेनों की स्थिति में सुधार नहीं हो सका। सभी निरस्त ट्रेनों का संचालन एक मार्च से शुरू कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच रही हैं। बुधवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस छह घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस दो घंटे, बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे 20 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची।
वहीं बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत और बरेली से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को आधा घंटे तक इंतजार कराया।मौसम में सुधार होने के बाद भी यात्रियों की परेशानी दूर नहीं हो रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक यात्री काफी परेशान हैं।