हापुड़ में बदलते मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेन घंटों की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। सुबह ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक यात्रियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सोमवार को भी अवध असम, बरेली इंटरसिटी, नौचंदी, मेमू सहित कई ट्रेने देरी से पहुंची। डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 12 घंटे, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची।
बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आधा घंटे, सहरसा से अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार को जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा तीस मिनट की देरी से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दैनिक यात्री काफी परेशान हैं।