हापुड़। रेलवे लाइन पर होने वाले कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। अवध असम एक्सप्रेस बुधवार (कल) हापुड़ नहीं आएगी। ट्रेन का संचालन लखनऊ से कानुपर होते हुए गाजियाबाद के लिए किया जाएगा। वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन तीन घंटे देरी से किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेल मंडल के बरेली रोजा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अवध असम एक्सप्रेस बुधवार को हापुड़ नहीं आएगी। डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दोपहर 2.02 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है और दो मिनट ठहराव के बाद पिलखुवा की तरफ रवाना हो जाती है। पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर 2.22 बजे पहुंचने के बाद दो मिनट बाद 2.24 बजे ट्रेन गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाती है।
लेकिन 14 अगस्त को बरेली-रोजा के मध्य मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, हापुड़- पिलखुवा के स्थान पर लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। वहीं मेरठ से चलकर लखनऊ को जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चलकर सुबह 7.11 बजे के स्थान पर सुबह 10.11 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे लाइन पर होने वाले कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 15 अगस्त को 45 मिनट नियंत्रित कर किया जाएगा, जबकि 16 अगस्त को 2.30 मिनट देरी से संचलित होगी।